जन्मदिन वाले दिन ही छीन गए माँ से उनके लाल, कुछ सालों पहले पिता का भी उठ गया था साया

डलहौजी : डमटाल में रविवार रात को सड़क हादसे में बनीखेत के दो युवाओं की मौत हो गई. दोनों युवाओं की मौत के शोक स्वरूप सोमवार को बनीखेत का बाजार भी बंद रहा.

Ads

युवकों की पहचान 28 वर्षीय पंकज खत्री और दूसरा युवक 22 वर्षीय वैभव के रूप में हुई है. दोनों युवक पंजाब में नौकरी करते थे. पंकज खत्री का रविवार को जन्मदिन था इसलिए उसका जन्मदिन बनाने के लिए दोनों दोस्त बाइक पर रविवार रात को डमडाल से गुजर रहे थे जहां उनकी बाइक एक वाहन से टकरा गया. इस हादसे में पंकज कुमार ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं वैभव गंभीर रूप से घायल हो गया. वैभव को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

हादसे की ख़बर सुन कर उनके स्वजन सदमे में हैं. पंकज व वैभव दोनों के ही सिर से उनके पिता का साया काफी साल पहले ही उठ चुका है. पंकज की विधवा मां किरण देवी को जब रविवार देर रात पंकज की उसके जन्मदिन वाले दिन ही हादसे में मौत की खबर मिली तो वह बेसुध हो गई जबकि पंकज के छोटे भाई का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

सोमवार सुबह पंकज का शव बनीखेत पहुंचा. रोते बिलखते हुए स्वजन ने पंकज को अंतिम विदाई दी. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बनीखेत निवासी वैभव की विधवा मां रंजू देवी व उसके अन्य रिश्तेदार रविवार देर रात को ही हादसे की सूचना मिलने पर पठानकोट चले गए जहां निजी अस्पताल में उपचाराधीन वैभव भी अपनी मां व एक छोटे भाई को हमेशा के लिए छोड़कर चला गया. वैभव का शव मंगलवार को बनीखेत पहुंचेगा.