निशुल्क फर्टिलिटी शिविर में मिली माँ बनने की उम्मीद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

नाहन।श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर, अम्बाला कैंट में निसंतान दम्पतिओं को मिली आशा की किरण। रविवार को आयोजित निशुल्क फर्टिलिटी शिविर में आई ० वी ० एफ एक्सपर्ट डॉ श्रद्धा बेदी व उनकी टीम ने निसंतान दम्पतिओं को आई० वी ० एफ के माध्यम से गर्भधारण करने के विषय में जानकारी दी।  इस शिविर में सिरमौर एवं अम्बाला के लगभग 30 निसंतान दम्पति  ने रजिस्ट्रेशन करवाई।

श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर, अम्बाला कैंट की निदेशिका एवं आई ० वी ० एफ स्पेशलिस्ट डॉ श्रद्धा बेदी ने बताया की इस निशुल्क फर्टिलिटी शिविर में हज़ारों इलाज के बावजूद भी माता पिता बनने के सुख से वंचित रह रहे  निसंतान दम्पतिओं ने भाग लिया।

उन्होंने ने बताया की इस शिविर का उदेश्य था की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अब माता पिता बनने के सुख से वंचित न रह सके।  उनके लिए  शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर मात्र तीस हज़ार रुपये में आई० वी ० एफ के माध्यम से गर्भधारण की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी, जिस में दवाईयां अतिरिक्त रहेंगे।

अधिक जानकारी देते हुए  डॉ श्रद्धा  बेदी ने बताया श्री साई अस्पताल में हम पिछले 17 वर्षों ने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के माध्यम से हज़ारों महिलाओं को गर्भ धारण करवा कर मातृत्व सुख देने में मददगार साबित हो रहे है।  इस कड़ी में अब आई ० वी ० एफ प्रक्रिया भी शामिल की गयी है।  इस तकनीक से भी पिछले एक वर्ष से बहुत से माता पिता को गोद भराई की गुड न्यूज़ देने में सफ़ल हो पाएं है।  इतने वर्षों के अनुभव के साथ हम और हमारी टीम इस नेक कार्य में पूरी तन्मयता से जुडी है

और आगे भी हम इसी निष्ठा के साथ सेवा करते रहेंगे।
डॉ श्रद्धा  बेदी ने बताया की इस शिविर में सिरमौर एवं अम्बाला निवासियों ने भाग लिया ।   इस मुफ्त शिविर का उदेश्य यही था  की हम निसंतान दम्पति के परिवार को पूरा करने में मदद कर सके।

शिविर में ट्रीटमेंट खर्च बड़े शहरों के मुकाबले बेहद कम रखा गया था , जिस से की हर वर्ग के लोग अपनी संतान प्राप्त करने का सपना पूरा कर सके।