खालिस्तान की धमकी के बीच 3-4 अगस्त को शिमला आएंगे AIATF चीफ MS बिट्टा

शिमला: ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चीफ और जिंदा शहीद के नाम से देश भर में मशहूर एमएस बिट्टा 3-4 अगस्त को शिमला प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान एमएस बिट्टा 3 अगस्त को दोपहर 1 बजे सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ खालिस्तान की धमकी के मामले को लेकर रूबरू होंगे.

Ads

यह भी पढ़ें: ऊना: अवैध खनन पर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, 67 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया

AIATF चीफ मनजिंदर सिंह बिट्टा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा न फहराने देने की मिली धमकी का कड़ा विरोध किया है. एम.एस. बिट्टा ने कहा कि कोई शक्ति तिरंगा मुख्यमंत्री को तिरंगा फहराने से नहीं रोक सकती. एम.एस. बिट्टा ने खालिस्तानियों को चुनौती देते हुए कहा कि खालिस्तान का सपना कभी पूरा हुआ है, न कभी होगा. बिट्टा ने कहा कि मां भारती के सपूत न किसी से डरे हैं और न ही कभी किसी से डरेंगे. बिट्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरा देश कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. मनजिंदर सिंह बिट्टा का हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से मिलने का कार्यक्रम भी संभावित है.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा बल कर्मियों को उच्च शिक्षा के अवसर खोजने के लिए सम्मेलन आयोजित होगा

इसके बाद जिंदा शहीद मनजिंदर सिंह बिट्टा 3 अगस्त शाम 04:30 बजे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की दुखद मृत्यु पर शोक संतप्त व्यक्त करने उनकी धर्म पत्नी प्रतिभा सिंह और पुत्र विक्रमादित्य सिंह से उनके निजी आवास हॉलीलॉज में मुलाकात करेंगे.