शिमला: हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग (एचपी-पीईआरसी) के प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग के तत्वावधान में 2 अगस्त, 2021 को मुख्यालय आर्मी ट्रेनिंग कमांड, शिमला में अकादमिक-आरट्रेक (सेना) सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की अध्यक्षता आरट्रेक के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला करेंगे. सम्मेलन के दौरान चर्चा में अनुसंधान और नवाचार, सुरक्षा बलों के कर्मियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर तलाशना और रक्षा एवं रणनीतिक पाठ्यक्रम आरम्भ करने संबंधी मामलों को शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़े: बरसात के मौसम में खुली सरकार के इंतजामों की पोल: यशवंत छाजटा
उन्होंने कहा कि 2 अगस्त, 2021 को ही हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन और हिमाचल को शिक्षा हब बनाने के विषय पर एक सम्मेलन निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा होटल पीटरहाॅफ, शिमला में आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारम्भ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के सभी कुलपति शामिल होंगे.
यह भी पढ़े: शिक्षा मंत्री से मिले कुल्लू मनाली के विद्यार्थी, पतलीकूहल में लाइब्रेरी खोलने की उठाई मांग
इस सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन संबंधी मामले, कौशल व व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा को पारंपरिक शिक्षा के साथ जोड़ने, प्रदेश को शैक्षणिक केंद्र बनाने, रोजगार सृजन के लिए एचपी-पीईआरसी में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट में सहायता के लिए सेल के गठन, उत्कृष्ट अभ्यास और राज्य निजी विश्वविद्यालयों के मध्य समन्वय पर चर्चा की जाएगी.