सेब-सीजन: देश की मंडियों में किन्नौर के सेब की दस्तक, नई किस्मों की है भारी डिमांड

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के सेब ने देश के विभिन्न मंडियों में अपने दस्तक देनी शुरू कर दी है. किन्नौर के निचले व मध्यम इलाकों बागवानों ने जो नई किस्म तैयार की है, मंडी में उसकी बहुत भारी डिमांड है, जिस वजह से इन सबों को मंडी में अच्छे दाम मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: ‘‘स्वर्ण पदक के बहुत करीब’’ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम

Ads

किन्नौर जिला के भावनगर में उन्नत सेब बागवान शिव कुमार नेगी का कहना है कि बीते कई वर्षों से तकरीबन 17 फुट की ऊंचाई पर जुलाई माह में ही सेब की नई प्रजाति तैयार होकर मंडियों में पहुंच जाती है, जिसकी कीमत प्रति हाफ पेटी 2000 से 3500 रुपए का तक होती है. इस नई किस्म से यहां के हर बागवान की आय में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को हिमाचल बॉर्डर पर एटीएफआई लहराएगा तिरंगा, कोई खालिस्तानी रोक सके तो रोक लें : वीरेश शांडिल्य

सेब बागवान शिव कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी जुलाई माह से ही मंडियों में सेब भेज कर उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया है. इसी क्रम में एक और बागबान पोंडा निवासी हरदेव नेगी का कहना है कि जुलाई महा में सेब की इस नई प्रजाति से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है.