Tokyo Olympics 2020: ‘‘स्वर्ण पदक के बहुत करीब’’ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम

चंडीगढ़: पंजाब के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलम्पिक के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए बधाई दी वहीं खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हम स्वर्ण पदक के बहुत करीब पहुँच गए हैं.

Ads

मुख्यमंत्री ने टवीट करते कहा, ‘‘ टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ग्रेट ब्रिटेन के खि़लाफ़ 3-1 के अंतर से जीत हासिल की और 41 वर्षों बाद ओलम्पिक की सर्वोच्च चार टीमों में जगह बनाई. मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि पंजाब के तीन खिलाडिय़ों दिलप्रीत सिंह, गुरजंट और हार्दिक सिंह की तरफ से विरोधी टीम के खि़लाफ़ तीन गोल दागे गए. आपको बधाई और अब स्वर्ण पदक के लिए आगे बढ़े.’’

टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की ब्रिटेन के विरुद्ध जीत के बाद खेल मंत्री ने अपने दो टवीटस में कहा कि, ‘‘भारतीय टीम द्वारा ओलंपिक में दिखाए शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष हॉकी टीम 1980 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची है. हम ओलंपिक स्वर्ण पदक के करीब पहुँच चुके हैं. ओलंपिक में खेल रहे पंजाब के 11 खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर हमें मान है.’’

इसी तरह दूसरे टवीट में राणा सोढी ने कहा, ‘‘ ओलंपिक की चोटी की 4 टीमों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहुँचना गर्व वाली बात है.’’ उन्होंने कहा कि आज के मैच में भी तीनों ही गोल पंजाब के खिलाडिय़ों ने किये और इनसे आगे भी हमें बहुत उम्मीद है.

खेल मंत्री ने भारतीय हॉकी टीम को 3 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बेल्जियम को पहले भी हरा चुकी भारतीय हॉकी टीम विजेता हो कर उभरेगी.

बता दें कि राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय हॉकी टीम की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने पर पंजाब के हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत तौर पर 2.25 करोड़ रुपए के इनाम से सम्मानित किया जायेगा.

जि़क्रयोग्य है कि भारतीय हॉकी टीम आखिरी बार साल 1980 के मॉस्को ओलिम्पक खेलों में सर्वोच्च चार टीमों में पहुँची थी जहाँ आखिर में उसने स्वर्ण पदक हासिल किया था.