आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। छात्र संगठन एसएफआई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी समिति के सदस्यों को छात्र हित की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. भारी बारिश के बीच एसएफआई के कार्यकर्ता कार्यकारी समिति के सदस्यों का इंतजार करते रहे और कार्यकर्ताओं ने सदस्यों को ज्ञापन सौंपा.
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव रॉकी जुगवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ओर से सदस्यों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जल्द खोलने की मांग की गई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने की मांग रखी गई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रदेश विश्वविद्यालय बंद है. ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब जब संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए.
एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में पंचायत सहायक और गैर शिक्षक भर्ती को भी जल्द पूरा करने की मांग उठाई है. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से यह मांग की है कि कोरोना महामारी के बीच विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल कंटिन्यूएशन फीस को भी माफ किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट बीच कई विद्यार्थियों के घर-परिवार में रोजी-रोटी का जुगाड़ करने वालों का रोजगार चला गया है.
विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि हॉस्टल कंटिन्यूएशन फीस को माफ किया जाए. इसके अलावा एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र हित की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के निष्कासन को भी रद्द करने की मांग की है.