एचपीयूएसएसए एजेंसी ने यहां स्पष्ट किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के हर जिला में फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव ( F.S.E ) नियुक्त करेगी

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो ।

मंडी । RESULT एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी शिमला ने विभिन्न श्रेणी के (597)पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का फाइनल परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है. जिसमें से (101) उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया सफल की है। एजेंसी को (101) उम्मीदवार ही योग्य मिल पाए हैं , जिन्होंने लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू सफल की है . एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर , सुरक्षा गार्ड , सुपरवाइजर , टेलीकॉलर फीमेल, स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम , बैंक ऑफिस एसोसिएट, रिकवरी एग्जीक्यूटिव, एरिया मैनेजर, टीम मैनेजर ,ब्रांच मैनेजर , आईटीआई ट्रेड , पॉलिटेक्निक ट्रेड , ड्राइवर के पदों को भरने के लिए हाल में ही इंटरव्यू का आयोजन किया था। जिसका फाइनल परिणाम आज 17/06/2022 को घोषित कर दिया है. यह जानकारी एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने मीडिया को पत्राचार वार्ता में शिमला में दी।

इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर :- 441, 480, 531 , 569, 611, 622, 644, 654, 740, 776, 798, 815, 829, 869, 909, 929, 969, 975, 989, 1019, 1069, 1145, 1188, 1209, 1270, 1319, 1340, 1375, 1409, 1419, 1439, 1469, 1501, 1519, 1529, 1559, 1619, 1624, 1639, 1659, 1695, 1701, 1714, 1729, 1744, 1759, 1788, 1809, 1829, 1884, 1910, 1990, 2009, 2039, 2059, 2076, 2105, 2134, 2145, 2169, 2209, 2270, 2311, 2329, 2349, 2395, 2466, 2510, 2559, 2610, 2669, 2698, 2710, 2739, 2774, 2810, 2840, 2859, 2879, 2895, 2915, 2979, 3007, 3034, 3069, 3109, 3134, 3175, 3195, 3210, 3244, 3275, 3319, 3376, 3396, 3434, 3509, 3549, 3569, 3603, 3617 इनरोलमेंट नंबर सफल हुए हैं। इन सभी उम्मीदवारों कोई जॉइनिंग ऑर्डर/नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे गए हैं. नियुक्त किए गए सभी उम्मीदवारों 27/06/2022 को जॉइनिंग देनी होगी। अगर किन्ही कारणवश उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र ना मिले हो, वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 पर संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना :- एचपीयूएसएसए एजेंसी ने यहां स्पष्ट किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं हुए हैं, उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के हर जिला में फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव ( F.S.E ) नियुक्त करेगी । फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव का मासिक वेतन सीटीसी ग्रेड पे -15,500/-ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा, एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे। जिनका कार्य टारगेट बेस पर आधारित रहेगा। भविष्य में यह नियुक्तियां उम्मीदवारों के कार्य को देखते हुए रेगुलर बेसिस पर भी की जा सकती है। फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के इच्छुक उम्मीदवार नियुक्ति पत्र/जॉइनिंग ऑर्डर लेने हेतु मुख्य कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं 94181-39918 पर संपर्क कर सकते हैं।