करस़ोग पीयूष शर्मा
Ads
हिमाचल पथ परिवहन की बस देहरीधार में खाई में जा गिरी. ये बस मैंहढी से करस़ोग आ रही थी. ये हादसा सुबह क़रीब 10: 45 बजे देहरीधार के पास हुआ. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3-4 लोगों को हल्की फुल्की चोंटे आई है . वहीं घायलों को इलाज के लिए करस़ोग अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं बस नंबर एचपी 03 बी 6211 के दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए हैं । इस घटना में चालक परिचालक को मामूली चोटें आई हैं और प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है। खबर की पुष्टि तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल ने की है।