रामराज में एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी भूखे मरने की कगार पर

0
4
लोगो
लोगो

मासिक बैठक में छाया समय पर पेंशन ना मिलने का मुद्दा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। कॉविड काल के लंबे समय बाद जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। राजेंद्र कुमार पाहवा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रिटायर्ड कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला।
राजेंद्र कुमार का कहना है कि प्रदेश में मौजूदा समय एचआरटीसी के रिटायर कर्मचारियों का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीन महीनों से अधिक का समय गुजर चुका है मगर अभी तक उनकी पेंशन खातों में नहीं डाली है। कोषाध्यक्ष सतीश चंद गर्ग महासचिव हरशरण शर्मा आदि ने बताया कि जब से वे सेवानिवृत्त हुए हैं कभी भी समय पर पेंशन नहीं आई है।
उन्होंने बताया कि 2017 से अभी तक मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि पैसे ना होने के कारण अब तो मेडिकल स्टोर वाले उधार  दवा भी नहीं दे रहे हैं। बैठक में सभी कर्मचारियों ने सरकार से मांग करी है कि उनके पेंशन की डेट फिक्स की जाए। कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि जो 2015 से दिए के एरियर तथा आईआर का एरियर जो बकाया है उसका भी जल्द भुगतान करवाया जाए।
गौरतलब हो कि प्रदेश में करीब साडे 6000 के आसपास एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। राजेंद्र कुमार पाहवा ने सरकार से सभी कर्मचारियों की ओर से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अब तो हालात यह है कि जेब में पैसा ना होने के कारण दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं। बहरहाल, प्रदेश का परिवहन विभाग करोड़ों रुपए की बसें खरीदने को तैयार है मगर जिन्होंने करोड़ों रुपए कमाकर सरकार का राजस्व जुटाया है, वे आज भूखे मरने की कगार पर हैं।