अनलॉक के बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है। इस दौरान कुछ पर्यटक कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच शिमला पुलिस ने शहर में वीकेंड पर घूमने आने वाले पर्यटकों को जागरुक करने के लिए विशेष मुहिम की शुरुआत की है। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिमला पुलिस शनिवार और रविवार को बिना मास्क के घूमने वाले पर्यटकों का चालान काटने के बजाय उन्हें जागरूक कर रही है।
इस मुहिम को शिमला सदर थाना प्रभारी संदीप चौधरी के नेतृत्व में मालरोड और रिज मैदान पर चलाया जा रहा है। इस मुहिम में शिमला पुलिस पर्यटकों व स्थानीय व्यापारियों और लोगों को मास्क पहना कर कोरोना के नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है। इसमें शिमला फार्मा एसोसिएशन पुलिस को मास्क वितरण करने में सहायता कर रही है।
यह भी पढ़े : “हिमाचल को एक सूत्र में बांधा वीरभद्र सिंह ने, आजीवन चलूंगा उनके पदचिन्हों पर: विक्रमादित्य सिंह“
आपको को बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब तक कोरोना महामारी के दौरान मास्क नहीं पहनने के लिए कुल 88 हजार 369 चालान कर चुकी है। इससे 5 करोड़ 46 हजार रुपए का जुर्माना वसूला किया गया है। हालांकि हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुंडू का कहना है कि इस अभियान का मकसद लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल करते हुए मास्क पहने के लिए प्रोत्साहित करना है।