शिकारी देवी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी हुए शामिल

मण्डी: सोमवार को जिला मंडी के मशहूर शिकारी देवी मंदिर के आसपास राज्य सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए और शिकारी देवी की छोटी पर बिखरे हुए कचरे को इकट्ठा करने में भी हाथ बटाया। देशभर में पिछले कई वर्षों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और समय-समय पर नेता भी जनता को जागरूक करने और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए खुद भी स्वच्छता अभियान में जुड़ते रहे हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिकारी देवी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने और प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करने में जुट गए।

Ads

खैर सफाई और स्वच्छता को राजनीति से परे देखते हुए प्रत्येक जनता को अपनी जिम्मेदारी के तौर पर देखना चाहिए। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि क्षेत्र के विकास में भी साफ सफाई के एक विशेष महत्व है साफ सुथरा स्थान हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है ऐसे में प्रदेश के पर्यटक स्थलों मंदिरों और रोमांच से भरे पहाड़ों क्षेत्रों को भी साफ रखने की हर प्रदेश वासी जिम्मेदारी हो जाती है।