आदर्श हिमाचल ब्यूरो।
शिमला । प्रैस वार्ता में आप सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करता हूं। वैसे तो अन्नायास आप से मुलाकात होती रहती है लेकिन सत्र से पूर्व आयोजित की जाने वाली प्रैस वार्ता के दौरान यह मुलाकात अवश्यम्भावी हो जाती है। जैसा कि विदित है 10 अगस्त, 2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे 13वीं विधान सभा का पन्द्रहवां सत्र जोकि मॉनसून सत्र के रूप में आयोजित होगा। इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी। 10 अगस्त, 2022 को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किये जायेंगे तथा 11 अगस्त, 2022 को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। जबकि 13 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जायेगा।
कोरोना महामारी से अभी तक छुटकारा नहीं मिला है अभी भी यह बीमारी बीच-बीच में पनप रही है। आजकल एक नई महामारी मंकीपॉक्स ने भी दस्तक दे दी है हांलाकि हिमाचल प्रदेश में मंकीपॉकस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने सभी जिलों में इससे निपटने के लिए व्यवस्था कर दी है। मैंने आज अपराह्न 3:30 बजे राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था तथा सत्र की तैयारियों से सम्बन्धित एक बैठक बुलाई है जिसमें सभी पहलुओं पर गम्भीर चर्चा की जायेगी तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे । सत्र के दौरान कोरोना माहामारी तथा मंकीपॉकस के संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीनतम SOPs की पूर्णत: परिपालना की जायेगी।
विधान सभा सचिवालय में प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। विधान सभा सचिवालय के भवनों तथा परिसर को आवश्यकता अनुसार सैनिटाईज किया जायेगा ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके। विधान सभा सचिवालय के मुख्य द्वारों, सदन के बाहर पक्ष व विपक्ष गैलरी, पक्ष व विपक्ष लौंज और अधिकारी दीर्धा के बाहर स्वाचालित फुट पैडल द्वारा सैनिटाईजर की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सचिवालय परिसर में विधान सभा डिस्पैंसरी के समीप एक आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को विधान सभा परिसर में एंबुलेंस तथा टेस्टिंग मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के उचित दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे । विधान सभा परिसर में सभी को सामाजिक दूरी अपनानी होगी तथा फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। सत्र के दौरान जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवायें वांछित हैं केवल वही डयूटी पर तैनात रहेगें। परिसर के भीतर झूंड़ में खडे़ होने पर मनाही रहेगी।
मुख्यमंत्री तथा मंत्री परिषद के माननीय सदस्यों से आगन्तुक तथा जनप्रतिनिधि मण्डल विधान सभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर समयनुसार मिल सकेंगे। पुलिस विभाग तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बार दर्शक दीर्धा में बैठनें के लिए 50% क्षमता के साथ पास जारी किये जायेंगे। अत: एक दिन में भोजन अवकाश से पहले 50% क्षमता के साथ 70 दर्शकों को तथा भोजन अवकाश उपरान्त उतने ही आगन्तुकों को पास जारी किये जायेगें। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक दूरी अपननी होगी। इस सत्र के दौरान पुलिस कर्मी, होमगार्ड के जवान तथा CID की टीम भी डयूटी पर तैनात रहेगी जिनकी संख्या सुरक्षा सम्बन्धि प्रबन्धों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्धारित की जायेगी।
जहां तक इस सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा भेजी गई सूचनाओं का प्रश्न है इस सत्र के लिए अभी तक माननीय सदस्यों से कुल 367सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसमें तांराकित प्रश्नों की संख्या 228 है (167 Online व 61 Offline) तथा अतांराकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 online व 54 off line) सूचनाएं प्राप्त हुई है। इसमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिये गये है। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों से नियम-62 के अर्न्तगत 2 सूचनायें, नियम-130 के अर्न्तगत 3 सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना प्राप्त हुई है इन्हें भी सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR’s, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा OPS पर आधारित है।
इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।
सत्र के संचालन में सहयोग देने तथा सत्र बिना किसी व्यवदान के चले के लिए मैंने कल सर्वदलीय बेठक बुलाई है। मैं बैठक के दौरान सता पक्ष तथा विपक्ष के प्रतिनिधियों से अनुरोध करूंगा तथा वैसे भी आपके माध्यम से सतापक्ष तथा विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करना चाहुंगा कि वे सदन का समय व्यर्थ की चर्चाओं में बर्बाद न करें तथा इसका सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने के लिए करें । सभी माननीय सदस्यों से आग्रह रहेगा कि विधान सभा की उच्च परम्पराओं तथा गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से सम्बन्धित तथा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें तथा सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें।
आप सभी मिडिया साथियों का इस आशय के साथ धन्यवाद करूंगा कि आप अपने श्रेष्ठ तथा कर्मठ कार्य व विवेक से अपने-अपने समाचार पत्रों/एजैंसियों, चैनलों के माध्यम से विधान सभा की कार्यवाही को प्रदेश व देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास करेगें ताकि प्रदेश की जनता सरकार द्वारा किये गये कार्यों व प्रयासों तथा विपक्ष द्वारा जनहित से सम्बन्धित उठाये गये विषयों का सही मायने में अध्ययन व विश्लेषण कर सकेगें।