विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने लोगों को कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के भी दिए टिप्स
विशेषर नेगी
रामपुर। शिमला जिला के रामपुर उपमंडल मुख्यालय के समीप रचोली में बाल विकास परियोजना की ओर से कन्याओ को प्रोत्साहित करने के लिए “ मेरी आवाज हमारा एक समान भविष्य” पर आधारित कार्य क्रम का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन , समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को जन जन तक पहुंचाने को आहवान किया। उन्होंने शिशु लिंगानुपात, कन्या भ्रुण हत्या, महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव जैसी कुरितियों को जड से मिटाने के लिए आम जनमानस में जागरूकता लाने की बात कही । उन्होने कुपोषण को समाप्त करने के लिए स्वास्थय व पोषण सम्बन्धी जानकारी के आंगनवाडी कार्यकताओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने को कहा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए किस तरह का खान पान हो, स्थानीय उत्पादों से बने पकवानो की प्रदर्शनी लगा कर जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा चुकी कन्याओ को भी सम्मानित किया ।
श्रुति कश्यप जिन्होंने 2019-20 मे कला संकाय जमा दो मे पूरेप्रदेश भर मे प्रथम स्थान पाया था ने बताया की रचोली में कार्यक्रम रखाथा। जिस कन्याओं को आगे बढ़ाने व् प्रोत्साहित करने के लिए मार्गदर्शनकिया गया। उन्होंने बताया कन्याओं को सही दिशा और प्रोत्साहित किया जाता है तो वे और आगे जा सकती है।
सीडीपीओ अजय बदरेल ने बताया रचोली में एकदिवसीय शिविर आयोजन किया गया। इस के आयोजन का मकसद बालिकाओ की भागीदारी समाज में बढे , बेटा और बेटी दोनों को बिना भेद भाव के समान अवसर दे , इस बारे लोगो को सजग किया गया।