गुगरा से तराला सड़क की सुध न ली तो. ग्रामीण करेंगे आंदोलन

अधिकारियों से जाओं से तराला सड़क की खस्ताहालत को जल्द सुधारने  सड़क की टायरिंग करने. धन्से ढंगे लगाने और सड़क किनारे रेलिंग लगाने की जोरदार मांग उठाई है।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।
आनी- किसान नेता पदम प्रभाकर ने यहाँ जारी एक ब्यान में बताया कि लोक निर्माण उपमंडल परियोजना दलाश के अंतर्गत  गुगरा से तराला सड़क की हालत. पिछले कई सालों से खस्ता बनी हुई है. जिससे क्षेत्रवासियों को   आवागामन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पदम प्रभाकर का कहना है कि गुगरा से तराला सड़क की बदहाली के कारण. सड़क मार्ग पर पिछले 15 सालों में कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। बाबजूद इसके विभाग इस खस्ताहाल सड़क की कोई सुध नहीं ले रहा है। पदम प्रभाकर का कहना है कि सड़क की दो साल पहले टायरिंग हुईं थी. मगर सड़क पर खड्डे ही खड्डे नजर आ रहे हैं,.मगर निविदा में 5 साल तक रखरखाव की शर्त के बाबजूद. सड़क की न दो दशा सुधारी जा रही है और न सड़क की पुनः टायरिंग की जा रही है।
 दुर्घटना से बचाव के लिए रेलिंग भी नहीं लगी है। पदम प्रभाकर का कहना है कि सड़क मार्ग में लफाली के साथ नाले में बरसात में डँगा गिरा था. जिसे उस समय आनन् फानन में अस्थाई पर लगाया गया। जो अब खस्ताहाल हो चुका है। विभाग यहाँ जल्द पक्का डँगा लगाए। पदम प्रभाकर ने विभाग के अधिकारियों से जाओं से तराला सड़क की खस्ताहालत को जल्द सुधारने  सड़क की टायरिंग करने. धन्से ढंगे लगाने और सड़क किनारे रेलिंग लगाने की जोरदार मांग उठाई है। पदम प्रभाकर का कहना है कि सड़क की ख़स्ताहालत को एक ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सड़क की दशा को यदि जल्द न सुधारा गया तो ग्रामीण लामबंद  होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।बैठक में पदम प्रभाकर  के साथ पंचायत समिति सदस्या बुच्छैर -3 रंजना ठाकुर. युवक मंडल प्रधान. सचिव सुंदर सिंह.भागचंद.पुर्ण चंद्र .रोशन लाल. बार्ड पंच बुच्छैर गीतू देबी. बार्ड पंच गीता राम. चुन्नू देबी. बार्ड पंच तराला बिहारी लाल. पंच कनकु देबी .किशन. गोबिंद सिंह  दलीप सिंह. दौलत राम .कालीनाग स्वयं सहायता समूह लढागी प्रधान निशा शर्मा. रमादेवी .आशा देवी.दुर्गा दासी. चंद्रकला. आशा बुच्छैर.ईश्वर दास तथा राजा देबी व देशराज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Ads