मनाली में राज्य स्तरीय 11वीं मिस्टर हिमाचल एवं मिस्टर मनाली प्रतियोगिता 22 अप्रैल से

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला । इंडियन बाडी बिल्डर्स द्वारा राज्य स्तरीय 11वीं मिस्टर हिमाचल एवं मिस्टर मनाली प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्टेट बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन  मनाली में 22 व 23 अप्रैल को किया जाएगा।प्रतियोगिता में जीते हुए खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय के लिए भी किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विपुल शर्मा ने यहां जारी एक प्रेस ब्यान में दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री प्रेम चंद डोगरा विशेष रूप से उपस्थिति देकर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।विपुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित फैडरेशन कप में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पोस्टर जारी कर दिया गया है।
Ads