IGMC SHIMLA: अस्पताल की कैंटीन में सिलिंटर फटने से लगी आग, घबराहट में मरीजों व तीमारदारों में मची भगद़ड़ 

खराब सड़क के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को पंहुचने में करनी पड़ी मशक्कत, दमकल कर्मी जुटे आग बुझाने में

IGMC SHIMLA: अस्पताल की कैंटीन में सिलिंटर फटने से लगी आग, घबराहट में मरीजों व तीमारदारों में मची भगद़ड़ 
IGMC SHIMLA: अस्पताल की कैंटीन में सिलिंटर फटने से लगी आग, घबराहट में मरीजों व तीमारदारों में मची भगद़ड़ 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला।

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में उस समय भगदड़ मच गई जब अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी डॉक्टरों की कैंटीन में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर फटने के चलते यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि आग सुबह 8.45 पर लगी।

ये भी पढ़ें: ISSUE NO- 16 DATED 10TH TO 16TH APRIL 2023

 

आग की घटना के बाद यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए। जबकि अस्पताल के कर्मी पानी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। पुराने भवन से आईजीएमसी आने वाली सड़क टूटी है । इस लिहाज से यहां पर अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी है। कैंटीन में सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं।

अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर महेश ने बताया कि सुबह जब कैंटीन बॉय उठा और उसने गैस जलाने की कोशिश की तो अचानक से आग भड़क गई और दो सिलेंडर फटने से पूरी मंजिल में आग लग गई। लकड़ी से बना एटिक जलकर राख हो गया। फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।50 से 60 लाख के शुरुआती नुकसान का आंकलन है। अग्निशमन विभाग  की मुश्तेदी से 10 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया है। IGMC के सुरक्षा कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की। 1 माह पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी मैंने ओपीडी का उद्घाटन किया था।