आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2022 सत्र् के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा तथा प्रमाण पत्र स्तर के 16 नए कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन कार्यक्रमों में परिधान बिक्री, स्मार्ट सिटी विकास एवं प्रबंधन, जैंडर साईंस, जैंडर इन लॉ, वैदिक गणित आदि छः माह की अवधि के प्रमाण पत्र स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं।
मास्टर डिग्री स्तर के कार्यक्रमों में हिन्दी व्यावसायिक लेखन और वैदिक अध्ययन शामिल हैं जबकि स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में- अमेरिकी साहित्य, ब्रिटिश साहित्य, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, औद्योगिक विकास, अंग्रेजी में नया साहित्य, उपन्यास, वास्तुशास्त्र, भारत से लेखन तथा हाशिए से लेखन आदि शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला से सीधे संचालित किए जाऐंगे। उक्त कार्यक्रमों में प्रवेश सम्बन्धी जानकारी इग्नू वैबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निश्चित की गई है।
इग्नू शिमला के क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 जोगिन्द्र कुमार यादव ने पीआईबी को बताया कि युनिवर्सिटी जुलाई 2022 सत्र् में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बी0ए0,बी0कॉम,बी0एस0सी0 तथा कुछेक डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।