आईआईटी हैदराबाद ने किया इन्वेंटिव-2024 के दूसरे संस्करण का शुभारम्भ 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आईआईटी हैदराबाद द्वारा आयोजित अनुसंधान एवं विकास नवाचार प्रदर्शनी इन्वेंटिव-2024 के दूसरे संस्करण का शुभारम्भ किया। आईआईटी मंडी ने IIvenTiv 2024 में कम लागत वाली भूस्खलन निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्रालय के इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों से शोध के समग्र प्रभावों को प्रदर्शित करना है ताकि शीर्ष उद्योगों को इस ओर आकर्षित किया जा सके। इस दौरान 53 प्रमुख शिक्षण संस्थान एकत्रित होंगे जो 2000 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों के सामने सफलतापूर्वक 120 परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे।