आईआईटी मंडी को सीओपी 28 यूएई में मिला ‘ग्रीन यूनिवर्सिटी’ का पुरस्कार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी मंडी) को ग्रीन यूनिवर्सिटी पुरस्कार प्रदान किया गया है। यूएई में सीओपी 28 में संस्थान को इस प्रतिष्ठित ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संस्थान को यह प्रतिष्ठित सम्मान एक गैर-सरकारी संगठन ग्रीन मेंटर्स द्वारा प्रदान किया गया है। ग्रीन मेंटर्स एक ऐसा प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन जिसको संयुक्त राज्य अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के विशेष सलाहकार का दर्जा प्राप्त है।

संस्थान को यह प्रतिष्ठित सम्मान पर्यावरण के सम्बन्ध में किये जा रहे स्थायी कार्यों, उनके प्रति व्यापक प्रतिबद्धता एवं पर्यावरणीय पहलों के प्रति संस्थान के समग्र दृष्टिकोण के सम्बन्ध में प्रदान किया गया है। संस्थान की इस उपलब्धि पर बात करते हुए आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा, “यह उपलब्धि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संकाय, कर्मचारियों और छात्र समुदाय द्वारा किए गए अटूट प्रयासों, प्रतिबद्धता और जमीनी काम का परिणाम है।”

आईआईटी मंडी का दृष्टिकोण रहता है कि यह युवा छात्रों और कैम्पस निवासियों के बीच पर्यावरण समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाए साथ ही परिसर के चारों ओर प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को भी बढ़ावा दें। वहीं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए आईआईटी मंडी पर्यावरण ऑडिट करने, ग्रीन ऑडिट लागू करने, कैम्पस में शाकाहारी आहार को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल है। इसमें कैम्पस के पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन करना और संस्थान के विभिन्न इकाइयों की नेट कार्बन उत्सर्जन का आंकलन करना शामिल है। संस्थान का समग्र लक्ष्य यह है कि आगामी 10 वर्षों में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करके शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल किया जाए। ये हरित पहल न केवल संस्थान को इसके पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन करने में मदद करेगी बल्कि परिसर समुदाय के बीच पर्यावरणीय जागरूकता भी पैदा करेगी।

इसके अलावा संस्थान का लक्ष्य पर्यावरण के प्रति जागरूक परिसर बनाने के लिए एक मॉडल ढांचा तैयार करना और कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से राजस्व सृजन का पता लगाना है। संस्थान को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित CoP 28 मंच से यह सम्मान दिया गया था। यह पुरस्कार पूरे संस्थान समुदाय की कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है।

यह भी पढ़े:- बेहतर आपदा प्रबंधन पर बचत भवन ऊना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

हिमालय की प्राचीन तलहटी में आईआईटी मंडी का स्थान एक समृद्ध हरे पर्यावरण को बनाए रखने और एक सचेत जीवन शैली अपनाकर हिमालय पारिस्थितिकी तंत्र पर हमारे पारिस्थितिक प्रभाव को कम करने के लिए प्रेरणा के निरंतर स्रोत के रूप में कार्य करता है। यह मान्यता परिसर में पर्यावरण के प्रति जागरूक तरीके से रहने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। हम स्थानीय वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करने और एक स्थायी परिसर बनाने का प्रयास करते हैं जो इसके परिवेश के साथ सामंजस्य स्थापित करता है।

जानें ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड के बारे में…….
ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड ग्रीन मेंटर्स संस्था की एक ऐसी पहल है जो उन वैश्विक विश्वविद्यालयों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समुदाय और छात्र जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए अपने मौलिक सिद्धांतों, संचालन और शैक्षणिक पेशकशों में पर्यावरण-जागरूकता और स्थिरता को शामिल किया हो। साथ ही इन संस्थानों द्वारा ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढांचे, नवीन ऊर्जा समाधान, अपशिष्ट कटौती और रीसाइक्लिंग कार्यक्रमों और स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने वाली पहलों का कार्यान्वयन किया हो। ग्रीन मेंटर्स संस्था उन विश्वविद्यालयों की पहचान करती हैं जो अपने छात्रों को पाठ्यक्रम अन्य और पहलों के माध्यम से जटिल पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करते हैं।