प्रदेश पुलिस के हाथ चढ़ी अवैध शराब की खेप, संसारपुर टैरेस में शराब से भरा ट्रक और पिकअप जीप पकड़ी

0
2

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला पुलिस ने हरोली क्षेत्र के सलोह गांव में अवैध ढंग से ले जा रही शराब की बड़ी खेप को कब्जे में लिया है. पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक व दो पिकअप जीप को अपने कब्जे में लिया है.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अधिक जानकारी आज बुधवार को दी जाएगी. जिला कांगड़ा के टैरेस से शराब की बड़ी खेप आने के बारे में पुख्ता सूचना डीएसपी ऊना कुलविंद्र सिंह को मिली. उसके आधार पर डीएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए सलोह गांव के पास देसी शराब से भरा एक ट्रक, दो पिकअप जीप को अपने कब्जे में लिया. मौके पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर व एएसपी प्रवीण धीमान भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर उनकी गिनती की जा रही थी.