17 अगस्त से शुरू होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर काॅलेजों में जारी किए गए यह जरूरी दिशा-निर्देश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कालेजों में स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। इसमें करीब 37000 विद्यार्थी बैठेंगे और 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा रिअपियर परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। कोई विद्यार्थी अपने गांव में फंसा हैए तो उसे नजदीकी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति होगी। कालेज प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दें और इसकी सूचना विश्वविद्यालय को दें।

Ads

यह भी पढ़ेंः- आगामी 20 अगस्त तक प्रदेश में कहर बरपाएगा माॅनसून, भारी बारिश की चेतावनी

फिलहाल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैंए उनमें सबसे पहले छात्रों को कहा गया है कि कालेज परिसर में परीक्षा से एक घंटा पूर्व प्रवेश करना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगाए व्यक्तिगत सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के आदेश छात्रों को दिए गए हैं। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से जारी हिदायतों में छात्रों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि परिसर में प्रवेश केवल मुख्य द्वार से ही होगा।

प्रवेश से पूर्व मुख्यद्वार पर थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन करवाना अनिवार्य है। बुखार व कोविड-19 के लक्षण की स्थिति में परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। परीक्षा द्वार पर प्रत्येक विद्यार्थी का प्रतिदिन अपना अनुक्रमांकए नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में उपयोगी वस्तुओं के अतिरिक्त कोई भी सामान न लाएंए परिसर में वाहन का प्रवेश वर्जित है। सभी विद्यार्थी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें इस तरह से प्रदेश विश्वविद्यालय ने कालेज फाइनल समेस्टर की परीक्षा को लेकर 11 प्वाइंट बेस गाइडलाइन जारी की है।