शिमला में युवक ने नाशपाती के पेड़ से फंदा लगा कर दी अपनी जान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल के साथ लगते इलाके चैली में एक 24 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने देर रात नाशपाती के पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया और जानकारी अनुसार युवक ने यह कदम नशे में उठाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Ads

मामला शिमला के समरहिल के दराडा गांव का है. युवक की पहचान ललित कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है, युवक ने घर के साथ लगे नाशपति के पेड़ मे रस्सी बांधकर फांसी लगाई.

जानकारी के मुताबिक, देर रात युवक शराब पीकर घर आया था. माता-पिता के साथ बातचीत भी हुई थी, लेकिन युवक ने रात को ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि देर रात को युवक की अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर लडाई हुई थी जिस वजह से युवक ने असा कदम उठाया है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह युवक को पेड़ पर लटके हुए पाया गया. साथ ही युवक द्वारा इस कदम को उठाने के कारण अभी तक कुछ साफ़ नहीं हो पाया है. शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि कि है.

डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को IGMC भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.