शनिवार को घोषित परिणाम में 124 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया सफल की रोल नं यहां देखे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी।अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने (737)विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का फाइनल परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है. जिसमें से 124 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया सफल की है. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर , टेलीकॉलर फीमेल, स्टाफ नर्स , एरिया मैनेजर, कार्यालय सहायक, ब्रांच मैनेजर, स्टोर कीपर , आईटीआई ऑल ट्रेड, पॉलिटेक्निक ट्रेड, ड्राइवर , टीम मैनेजर, बैंक ऑफिस एसोसिएट, रिकवरी एग्जीक्यूटिव, के पदों को भरने के लिए हाल में ही इंटरव्यू का आयोजन किया था.

जिसका फाइनल परिणाम आज 04-06-2022 को घोषित कर दिया है. यह जानकारी एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने मीडिया को पत्राचार वार्ता में दी. इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर:-51142, 51147, 51149, 51161, 51163, 51170, 51171, 51149, 52104, 52109, 52127, 52142, 52147,52170, 52199, 53121, 53142, 53165, 53173, 54145, 54169, 54196, 55119, 55125, 55145, 55155, 55162, 55180, 55195, 56119, 56139, 56170, 56179, 56195, 57105, 57125, 57190, 57199, 58115, 58145, 58180, 59110, 59153, 59156, 59191, 60105, 60139, 60191, 61115, 61175, 61199, 62119, 62129, 62180, 62198, 63105, 63132, 63189, 63199, 64129, 64170, 65105, 65129, 65140, 65170, 65189, 66130, 66140, 66196, 67130, 67160, 67191, 67199, 68110, 68141, 68181, 69125, 69140, 69190, 70106, 70141, 70150, 70166, 70196, 71141, 71170, 71196, 72110, 72125, 72145, 72180, 72194, 73125, 73169, 73176, 74108, 74161, 74196, 75115, 75176, 76130, 76149, 76192, 76215, 76249, 76325, 76350, 76449, 76510, 76530, 76576, 76620, 76656, 76750, 76809, 76870, 76905, 77220, 77310, 77340, 77391, 77470, 77540, 77569. इनरोलमेंट नंबर इंटरव्यू में सफल घोषित किए गए हैं. इन सभी उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्डर/नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे गए हैं.

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों 18-06-2022 को जॉइनिंग करनी होगी. अगर कि नहीं कारणवश उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र ना मिले हो, वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 पर संपर्क कर सकते हैं. महत्वपूर्ण सूचना:-एचपीयू एसएसए एजेंसी ने यहां स्पष्ट किया है, की ऐसे उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं हुए हैं,

उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल के हर जिला में फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) नियुक्त करेगी. फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव का मासिक वेतन मान सीपीसी ग्रेड पे- 15,500/-ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा, एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे. जिनका कार्य टारगेट बेस पर आधारित रहेगा. भविष्य में यह नियुक्तियां उम्मीदवारों के कार्य को देखते हुए रेगुलर बेसिस पर भी की जा सकती है. फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के इच्छुक उम्मीदवार नियुक्ति पत्र/जॉइनिंग ऑर्डर लेने हेतु मुख्य कार्यालय के दूरभाष नंबर :- 01907-292034 एवं 94181-39918 पर संपर्क कर सकते हैं.