आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश भा ज पा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती बेरोजगारी की बजह से टूटकर प्रदेश का युवा वर्ग लगातार नशे व अपराधिक घटनाओं की चपेट में आता जा रहा है प्रदेश के बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं की दोषी भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियां रही हैं और ऐसी रोजगार की दयनीय स्थिति के चलते भा ज पा के नेतागण अपने चहितों को चोरी छिपे रोजगार देने में लगे हैं जबकि गरीब परिवार के बच्चे लगातार बेरोजगारी से जूझ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार के बीते कार्यकाल में वर्तमान सरकार द्वारा दिए गए रोजगार पैनल का नितीवद रूप (सरकारी व अर्धसरकारी विभागों) मिडिया के माध्यमिक से जनता के सामने रखकर निष्पक्ष जाँच करवाई जाना अनिवार्य है ताकि गरीबी से जूझ रहे युवाओं को पहले रोजगार मिल सके।
मनोहर शर्मा ने कहा कि आजतक सभी सत्ता में रही पार्टीयाें ने बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी अत्याचार को समाप्त करने के नाम पर चुनाव लड़े और सत्ताएं हासिल की परंतु किसी भी पार्टी ने इस बिमारी को खत्म क्यों नहीं किया ये मुद्दे सिर्फ एक प्रशनवाचक चिन्ह बनकर रह गई है ? आजतक की सभी सत्ताधारी पार्टीयाें ने प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार जातिवाद धर्मवाद व भेदभाव की राजनीति कर प्रदेश को कर्जदार व आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है क्योंकि डेमी पेपर पर की गई घोषणाएं सिर्फ एक राजनैतिक स्टंट है और कुछ नहीं।
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने कहा कि यह पार्टी हिमाचलियों की अपनी पार्टी है और हिमाचलियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा निष्ठापूर्वक भाव से वचनवध रहेगी व पार्टी का चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे एक माैका हिमाचली क्रांतिवीरों को देकर देखे जनता ।