प्रोत्साहन: ऑनलाइन माइंडस्पार्क कार्यक्रम के अंतर्गत जाबरी स्कूल की निकिता को मिला स्मार्ट मोबाइल टैबलेट

हिमाचल के सात जिलों में चल रहा माइंडस्पार्क एजुकेशनल इनिशिएटिव कार्यक्रम, 35 हजार बच्चे हो रहे लाभांवित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। जाबरी हाई स्कूल में संचालित एजुकेशनल इनिशिएटिव प्रा. लि. एवं P&G शिक्षा के सहयोग से संचालित माइंडस्पार्क कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय की छात्रा निकिता देवी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके उपलक्ष में संस्था द्वारा बालिका को प्रोत्साहन के रूप में स्मार्ट मोबाइल टैबलेट व प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।

कार्यक्रम में माइंडस्पार्क की तरफ से प्रदीप ठाकुर , जिला प्रशासन की ओर से डाइट प्रमुख, ANO शिमला सुमन,BRCC कसुम्पटी ब्लॉक रोहित , स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।

माइंडस्पार्क समग्र शिक्षा अधिकारी एवं mindspark राज्य प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि:- माइंडस्पार्क कार्यक्रम एजुकेशनल इनिशिएटिव के द्वारा P&G शिक्षा के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में चलाया जा रहा है। COVID-19 के दौरान भी कक्षा 6, 7,व 8 के बच्चों ने इसका भरपूर लाभ उठाया है। यह बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार सीखने के लिये एक अनुकूली कार्यक्रम है। जो बच्चों को उनके कौशल, विषय के प्रति समझ के साथ आगे बढ़ने में सहायता करता है।

अध्यापक माइंडस्पार्क कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के रिपोर्ट जांचकर उनकी शिक्षा में विकास के लिये योजना तैयार कर सकते हैं साथ ही बच्चों की शिक्षा में जो लर्निंग गैप हैं उनको भी दूर कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के लगभग 35000 छात्र कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं। यह कार्यक्रम बदलते हुए परिदृश्य के साथ बच्चों को लाभ पहुंचाने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है।