अपहरण: बेटियां नहीं अब स्कूल में भी सुरक्षित, स्कूल से गायब हुई दो नाबालिग छात्राएं, जांच में जुटी पुलिस

सिरमौर/ऊना: हिमाचल प्रदेश के दो जिलों से दो स्कूली छात्राओं के गायब होने की ख़बर सामने आई है. जहां पहला मामला जिला सिरमौर से है, जिसमें धूप सेंकने को घर से निकली कक्षा दसवीं की छात्रा लापता हो गई वहीं दूसरा मामला ऊना जिले से है जहां पर कक्षा 11वीं में पढने वाली छात्रा स्कूल जाते समय अचानक से लापता हो गई.

Ads

जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र से 15 साल की नाबालिग रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई. लड़की के पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई है. बता दें कि उक्त मामले में आंजभोज क्षेत्र स्थित गांव बनौर के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना पुरुवाला में अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रपट दर्ज करवाई है.

शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष है, रावमापा बनौर में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. उसकी बेटी अपनी मां के साथ 28 नवम्बर 2021 को ग्राम अम्बोया में पंडित के पास गई थी.

बेटी ने अपनी माता से बहाना बनाया कि वह बाहर धूप सेकने के लिये जा रही है. जब काफी समय के बाद नाबालिग बेटी अपनी माता के पास नही गई, तो उसकी मां अपनी पुत्री को देखने के लिए बाहर गई, तो इसकी पुत्री बाहर नही थी.

इस पर उसने अपनी बेटी को इधर उधर देखा और ढुंढने की काफी कोशिश की. परन्तु वह उसे नही मिली. नाबालिग अपनी मां का फोन साथ ले गई है. इसे शक है कि इसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर ले गया है.

पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.

वहीं, दूसरा मामला सूबे के ऊना जिले से रिपोर्ट किया गया है. जहां पर कक्षा 11वीं में पढने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा अचानक से कहीं लापता हो गई. लड़की के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में पुलिस को बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी क्षेत्र के गांव में कक्षा जमा एक में पढ़ती है.

शनिवार सुबह रोजाना की तरह घर से स्कूल गई, जिसके बाद वापिस घर नहीं लौटी. युवती के पिता ने बताया कि वह स्कूल की यूनिफार्म में ही थी. उन्होंने बेटी की कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी.