लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे 305 पर पत्थरों के गिरने व सड़क धंसने का बना खतरा 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों से एहतियात बरतने की जनता से की है अपील।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों से एहतियात बरतने की जनता से की है अपील।
विशेषर नेगी
रामपुर बुशहर/शिमला ।  ऊपरी शिमला व किन्नौर को जोड़ने जोड़ने वाले मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 305 में कई स्थानों पर लगातार पत्थरों का गिरना  व सड़क का धंसना जारी है । हालांकि विभाग की ओर से जगह-जगह मशीनरी लगाकर यातायात को बहाल किया जा रहा है। लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते खतरा लगातार बना हुआ है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों से एहतियात बरतने की जनता से की है अपील।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों से एहतियात बरतने की जनता से की है अपील।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी  के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यात्रा करते हुए सचेत रहे। सड़क के ऊपर से पत्थरों का गिरना एव मार्ग का धसना जारी है।  मार्ग धसने से रात के अंधेरे में वाहन चालकों को टूटे सड़क का पता नही चलता। ऐसे में खाई या नदी में गिरने का भय बना है। वाहन चालक खतरे वाले स्थानों पर सचेत हो कर ही आगे बढ़े। जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले।

करतार शर्मा सहायक अभियंता नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बताया कि भारी बारिश के चलते मुख्य मार्ग पर पत्थरों का गिरना  जारी है। कई स्थानों पर मार्ग धसने से सड़क टूट चुकी है । इसे में खतरा बना है।  सचेत हो कर सुरक्षित वाहन चलाए। लोग जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले।
Ads