कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लगाया हिमाचल के नाहन और बीबीएन में लॉकडाउन, मंडी की लम्बाथाच पंचायत सील, चलाया जा रहा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

हिमाचल हाई कोर्ट दो दिन रहेगा बन्द तो बिलासपुर में पुलिस थाना सील, होम गार्ड सहित 90 पुलिसकर्मी क़वारन्टीन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/सिरमौर/मंडी। 
सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने प्रशासन सहित सरकार की नींद हराम कर दी है। नाहन और बीबीएन क्षेत्र में कोरोना के तेज़ी से फैलने के कारण हिमाचल सरकार को इन दो शहरों में लोक डाउन करने पर मजबूर होना पड़ा है। जहां नाहन में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
इस संबंध में जिला उपायुक्त सिरमौर आर के परुथी ने आदेश जारी कर दिए हैं तो वहीं बीबीएन में शनिवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। यहां लॉक डाउन की औपचारिक घोषणा कर दी गई है जबकि आधिकारिक आदेश कल जारी किए जाएंगे।
बीबीएन लॉक डाउन करने का निर्णय मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त सोलन की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। इसमें बीबीएन का पूरा क्षेत्र लॉकडाउन में शामिल रहेगा। जानकारी के अनुसार, बीबीएन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब  बीबीएन क्षेत्र में दो दिन का लॉकडाउन रहेगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना के सोलन में 340 मामलों में से बीबीएन के उद्योगों के सबसे अधिक मामले संक्रमित पाए गए हैं। जिले में करीब 240 एक्टिव मामलों इन उद्योगों से आए हैं। प्रशासन ने क्षेत्र के आधा दर्जन उद्योगों की बाड़बंदी के साथ इन कंपनियों में काम करने वाले रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले इनके निवासों को भी पूर्ण रूप से सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दो दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: हिमाचल में पांच दिनों में कोरोना का तीसरा शतक, नौ जिलों से अब तक के रिकॉर्ड 120 मामलों के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 1954 
इसके अलावा मंडी की लंबाथाच पंचायत में कोरोना के 12 मामले आए हैं, जिस कारण पंचायत को सील कर दिया गया है। नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में एक शादी समारोह के चलते कोरोना संक्रमण फैला है जो कि अब यहां कम्युनिटी स्प्रेड का रूप ले चुका है। नाहन के छोटे से
मोहल्ले गोविंदगढ़ से काफी अधिक संख्या में मामले आने के कारण सरकार को इन क्षेत्रों को लॉक डाउन करने का निरने लेना पड़ा है। इन तीनों ही स्थानों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही यहां दो दिनों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी पूरी कर ली जाएगी ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सका।
 
वहीं एडिशनल एडवोकेट जनरल के कारोना पॉजिटिव आने के बाद, कारोना के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को भी दो दिनों तक बंद कर दिया गया है।
बताया गया है कि मंडी के भाजपा नेता के संपर्क में आए हिमाचल हाइकोर्ट के अडिशनल एडवोकेट जनरल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिमला बार एसोसिएशन की मांग पर ये फैसला फैसला लिया गया है। इस दौरान हाईकोर्ट में सभी फिजीकल मामलों की सुनवाई बंद रहेगी और प्रोटोकॉल के तहत पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि अदालत परिसर में कोविड 19 के संक्रमित व्यक्ति ने प्रवेश नहीं किया, लेकिन अदालत प्रशासन ने एहतियाती तौर बंद करने के आदेश जारी किए है। बता देें कि अतिरिक्त महाधिवक्ता के परिवार के दो सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते हाईकोर्ट में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। अब रविवार को छुट्टी के चलते अब सोमवार को हाईकोर्ट खुलेगा।
इसके अलावा बिलासपुर के स्वारघाट थाने को सील कर दिया गया है। यहां के सारे स्टाफ को क़वारन्टीन।में भेज दिया गया है। जिसके बाद अब इस थाने का प्रभार कोट कहलूर थाना देखेगा। साथ ही यहां होम गार्ड जवानों सहित 90 पुलिस वालों को क़वारन्टीन में रखा गया है। ये जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि आधे पुलिस जवानों की सैंपलिंग हो चुकी है जबकि आधे पुलिस वालों के सैंपल कल लिए जाएंगे।
 

Ads