दिल्ली से बिना अनुमति शिमला पहुंचा इंडियन कॉफी हाउस का कर्मचारी, प्रशासन ने एहतियातन बन्द किया कॉफी हाउस

कर्मचारी को किया इंस्टिट्यूशनल क़वारन्टीन, लिया कोविड-19 टेस्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली से लौटा व्यक्ति संस्थागत क्वारंटीन होने के बजाय सीधे मालरोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस जा पहुंचा। प्रशासन ने इसका पता चलते है कॉफी हाउस को एहतियातन बन्द कर दिया है। इस घटना से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने इस व्यक्ति को कोरोना सैंपल लेने के बाद संस्थागत क्वारंटीन कर दिया है। वहीं इंडियन कॉफी हाउस को सैनिटाईज करने के बाद बंद कर दिया है।
एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने पुष्टि की है। बताया कि लॉकडाउन के बीच बिना परमिशन के यह व्यक्ति दिल्ली से आया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन के मुताबिक यह व्यक्ति दिल्ली के रोहणी क्षेत्र का रहने वाला है तथा कॉफी हाउस में काम करता है।
लॉकडाउन के बीच घर चला गया था और अब वापस लौटा है। लॉकडाउन के नियमों के मुताबिक रेडजोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन होना जरूरी है। यह व्यक्ति दिल्ली से टैक्सी लेकर पहले परमाणु पहुंचा और फिर बाद में बस से पहले सोलन और वहां से दूसरी बस लेकर शिमला आ गया। इसने खुद के लौटने की सूचना प्रशासन से छिपाए रखी। अब प्रशासन व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

क्वारंटीन के दिए थे निर्देश :

मालरोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस के प्रबंधक आत्माराम ने बताया कि कॉफी हाउस का ही एक कर्मचारी दिल्ली से शिमला लौटा है। इसे कॉफी हाउस न आने और क्वारंटीन होने के निर्देश दिए थे। बावजूद वह शनिवार दोपहर बाद दो बजे यह कर्मी कॉफी हाउस के भीतर आ गया। इसके बाद एहतियातन इसकी सूचना सदर पुलिस थाने और एसडीएम शिमला को दी गई। तीन बजे कॉफी हाउस को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। जिला प्रशासन के अग्रिम आदेशों के बाद ही अब कॉफी हाउस दोबारा खोला जाएगा।

Ads