आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर क्षेत्र की इंदिरा युवक मंडल कूट ने युवा वर्ग को नशे के चुंगल से बाहर निकालने के लिए व नशे को जड़ से खत्म करने के लिए भांग उखाड़ अभियान चलाया । इस अभियान के चलते युवाओं ने कूट गाँव मे जगह जगह ऊगी भांग को उखाड़ा व लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए सभी सदस्य के द्वारा शपथ दिलाई की न खुद नशा करेंगे और न ही दूसरो को नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- रामपुर और इसके आसपास मुख्यमंत्री की ओर से आनलाईन किये जाने वाले उद्घाटनों को लेकर उभरने लगे विरोध के स्वर
वहीं मंडल के प्रधान नितीश भंडारि व सभी मौजूद सदस्य के द्वारा अपील की गई की नशे से दूर रह कर व नशा मुक्त जीवन अपना कर स्वास्थ्य रहें और जीवन को खुशहाल बनाए। इस मौके पर समाजिक दूरी को अपनाते हुए। उप प्रधान दीपक बुशहरी,सचिव शमशेर ,कोषाध्य्क्ष सुर्जीत निल्टू ,दिनेश कुमार विजेंद्र राणा,सचिन बुशहरी ,हंसराज,विनोद बोरिस नेगी,अंकित,सुरेश भंडारि,लोकेश राणा (पाअ) सँजय आदी सदस्य मौजूद रहे।