सेब के बागीचों में स्कैब के बढ़ने से बागवान चिंतित

विभाग ने गठित की टीम, क्षेत्र में जाकर करेगीं बागीचों का निरिक्षण, बागवानों को देगीं स्कैब से बचाव की जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र में सेव् के बगीचों मैं लगातार स्कैब व अन्य रोग बढ़ता जा रहा है जिससे बगवान चिंतित है। इस को।रोकने के  लिए उद्यान विभाग ने कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए के  डा.जेसी वर्मा ने बताया कि रामपुर व ननखड़ी के कुछ क्षेत्रों में स्कैब रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए विभाग की ने विभाग की टीम गठीत की गई है। जो मौके पर जाकर क्षेत्र का निरीक्षण करेगी और बागवानों को इससे सबंधित जानकारियां देगी।
यह भी पढ़ेंः- इन्दिरा युवक मंडल कूट ने चलाया भांग उखाड़ो अभियान
उन्होंने बताया कि इसके साथ बागवानों को इसससे  सबंधीत दवाईयां भी दी जा रही है और उन्हें किस तरह  प्रयोग करना है इससे सबंधित भी टीम द्वारा बागवानों को जानकारी दी जाएगी।
ता दे किप्रदेश किसान सभा के सचिव संजय चौहान ने काफी पहले सरकार व विभाग को इस बारे चेताया था परन्तु समय पर न ही सरकार न औरे न ही बिभाग से इस और ध्यान दिया जिस से रोग ज्यादा फैल गया 
चौहान ने आरोप लगाया कि बागवानी की और सरकारी उदासिनता समय रहते उपदान के रोग के रोकथाम उपदान पर दवाइयां उपलब्ध न कराने से बीमारी बड़ी है

Ads