आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन रेल विकास निगम लिमिटिड तथा मैक्स इंफ्रा कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत 7 टनल तथा 36 पुल का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा चुका है, जिसमें से 7 टनल का ब्रेकथ्रू तथा 19 पुलों का ढांचा पूर्ण किया गया है। इसके अतिरिक्त 6 टनल के निर्माण कार्य के लिए नवम्बर, 2021 तथा फरवरी, 2022 को टेंडर अवार्ड किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रेल लाईन परियोजना 75 प्रतिशत भारत सरकार तथा 25 प्रतिशत राज्य सरकार से वित्त पोषित है। रेल लाईन निर्माण कार्य के लिए अब तक लगभग 2738 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जिसमें से भारत सरकार ने 2248 करोड़ रुपये तथा 490 करोड़ रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी की है। उन्होंने बताया कि रेल लाईन परियोजना की कुल लम्बाई 63.1 किलोमीटर है, जिसमें से 13.9 किलोमीटर पंजाब तथा 49.2 किलोमीटर हिमाचल में शामिल है। उन्होंने बताया कि परियोजना की कुल लागत 6753 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि पानी की पाईप लाईन, सड़क, रेलवे तथा ट्रांसमिशन के पुनर्निर्माण के लिए 5 करोड़ 18 लाख तथा 2 करोड़ 95 लाख रुपये के दो टेंडर अवार्ड किए जा चुके हैं, जिसका निर्माण कार्य 31 मार्च, 2022 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कार्यरत कंपनियों से प्रदेश सरकार के साथ उचित समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, आरबीएनएल के सहायक महाप्रबंधक सुशील महाजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स इन्फ्रा विक्रम चैहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।