केबल टीवी नेटवर्क से संबंधित शिकायत हो तो समिति को करें सूचित 21 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार में होगी समिति की बैठक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना, – केबल टेलीविजन अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित की गई है। समिति का आगामी बैठक 21 अक्तूबर, 2021 का प्रातः 11 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार की अनुपालना में ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और केबल टीवी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है।
ग्राहकों को केबल टीवी सेवा प्रदाताओं से यदि कोई शिकायत हो तो ग्राहक अपनी शिकायत समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत जिला लोक संपर्क कार्यालय को डाक  ईमेल के माध्यम से या फिर दूरभाष नंबर 01975-226059 पर भेजी जा सकती है।
डीसी राघव शर्मा ने समिति के समस्त सदस्यों सहित जिला के समस्त केबल नेटवर्क संचालकों को इस बैठक में उपस्थित रहने का आहवान किया 
Ads