सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत ज़िला सोलन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की टीम द्वारा ज़िला के विभिन्न स्थानों पर गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को एक जून, 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है।

 

विभाग की टीम ने आज दयोठी, सडयाणा, सुबाथू, कुठाड़, बनालगी, गढ़खल और धर्मपुर इत्यादि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ज़िला प्रशासन व निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार मतदाता जागरूकता गीत ‘आसा सभी वोट पाणे बोलो जाणा’, ‘वोट करें मतदान करें, सब लोग’ इत्यादि के माध्यम से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की गई।

 

 

साथ ही लोगों को मतदान दिवस पर आवश्यक दस्तावेज़ साथ ले जाने, बिना किसी प्रलोभन अथवा दबाव के अपने विवेक के अनुसार वोट डालने के लिए भी जागरूक किया गया। इससे पूर्व, गत दिवस भी विभाग की टीम ने कण्डाघाट, साधुपुल, चायल, अश्वनी खड्ड इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।