आदर्श विद्यालय आनी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बांटी जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
    आनी-विश्व स्वास्थ्य दिवस  आदर्श विद्यालय आनी में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता धर्मेंद्र वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर  निरंतर बढ़ रही  बीमारियों बीपी, शुगर तथा मोबाइल के लगातार प्रयोग से बढ़ रहे चिड़चिड़ापन तथा मानसिक तनाव पर विस्तार से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। प्रधानाचार्य अमर चौहान ने सभी विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील करते हुए जंक फूड से दूरी बनाने को कहा।
   इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा नवम व के आदित्य वर्मा व मियुष  तथा कक्षा नवम अ के दिव्यांश तथा कक्षा आठ के केतन ने सुंदर पेंटिंग बनाई। निबंध लेखन में आदित्य शर्मा तथा भाषण में कक्षा नवम व के रजत ने सभी को प्रभावित किया ।नारा लेखन में कक्षा सातवीं के विपुल तथा कक्षा आठवीं के केतन ने स्थान प्राप्त किए । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा नवम के मयूश, रजत, दिव्यांश तथा कार्तिक ने भाग लिया।
https://youtu.be/B0kx0oG83iw link click करे।
पाठशाला के हेल्थ केयर के विद्यार्थियों ने अध्यापिका यामिनी भारद्वाज के मार्गदर्शन में पाठशाला स्टाफ तथा विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप किया , जिसमें मुख्य रुप से शुगर टेस्टिंग तथा बीपी चेक किया गया । इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Ads