‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों को प्रदान की गई।  इसी कड़ी में आज संकल्प रथ यात्रा जिला शिमला के मशोबरा ब्लॉक की ढल्ली और कोलू जुब्बड़ पंचायत में पहुंची ठंड के बावजूद लोग केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के लिये घरों से बाहर निकले । इस दौरान LED स्क्रीन के माध्यम से केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गयी। वहींलाभार्थियों ने उन्हें मिले केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से अवगत करवाया और अपने अनुभवों को सांझा किया। 

 जिला ऊना में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को समूर कलां पंचायत में पहुंची। जहां पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी | साथ ही ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों ने लोगों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।

यह भी पढ़े:- एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी गठित,  डॉ. राकेश शर्मा बने अध्यक्ष और आकाश नेगी प्रदेश मंत्री नियुक्त 

इसी तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला सिरमौर के बिरला पंचायत पहुंची। बिरला में बड़ी संख्या में लोग योजनाओं के बारे में जानकारी लेने पहुंचे | यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जहां लोगो को केंद्र सरकार की योजना के बारे में जागरूक किया वहीं वैन के जरिए भी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत की प्रधान उषा रानी ने बताया कि उनकी पंचायत में लोग केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का बड़ी संख्या में लाभ उठा रहे है राष्ट्रव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं ।