आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक एवं नेहरू युवा मंडल के प्रधान देवी लाल के जन्म दिवस के अवसर पर नेहरू युवा मंडल के सदस्यों द्वारा द्रोण शिव मंदिर गगरेट में पंडितों द्वारा देवीलाल की लंबी आयु के लिए विधिवत हवन पूजा करवाई गई इस हवन समारोह में देवीलाल ने भी भाग लिया और और हवन कुंड में आहूतिया डाली इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल के महासचिव अचछर सिंह ने बताया कि हम हर वर्ष प्रधान जी के जन्मदिवस को उनकी लंबी आयु के लिए पूजा पाठ और हवन करते हैं इस अवसर पर राहुल शर्मा अच्छरर सिंह भूपेंद्र सिंह राम मूर्ति संजय कुमार सहित युवा मंडल अधिकारी उपस्थित थे।