आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने स्पीति के काजा में बीएसएनएल के एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) सुविधा की सफ़ल लांचिंग के लिए विशेष आभार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का किया है। उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिमला में बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थीं जिसमे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि स्पीति में बीएसएनएल का फाइबर इंटरनेट और 4G सुविधा शुरू की जाए।
यह भी पढ़े:- एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी गठित, डॉ. राकेश शर्मा बने अध्यक्ष और आकाश नेगी प्रदेश मंत्री नियुक्त
इसी के बाद बीएसएनएल प्रबंधन ने तीव्रता से स्पीति में अपना कार्य करना शुरू किया है । उक्त बैठक में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जे एस सहोता भी मौजूद रहे थे। । विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति में बीएसएनएल का 4G नेटवर्क जल्द ही शुरू हो जाएगा। आजकल इसका कार्य काफी तेजी से चला है। पिन घाटी में बीएसएनएल की ओर से इंटरनेट सुविधा आजादी के बाद पहली बार पहुंचने जा रही है।