पहल करो और कदम बढ़ाओ, एक अंगुली का दम दिखाओ, वीडियो गीत जारी

news
news
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। ज़िला सोलन  में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत अनेक नई पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में  ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज यहां स्कूली बच्चों द्वारा स्वरबद्ध एक मतदाता जागरूकता वीडियो गीत  जारी किया। वीडियो गीत में काश्वी, मिनाक्षी व हिमांशी ने अपना स्वर दिया है।
‘पहल करो और कदम बढ़ाओ, एक अंगुली का दम दिखाओ, उठो जागो और वोट करके आओ’ गीत के माध्यम से लोगों को प्रथम जून, 2024 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वीडियो गीत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा प्रशासन के अधिकारिक फेसबुक पेज पर भी प्रसारित किया जा रहा है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि पहली जून को वोट डालकर देश का पर्व पूरे गर्व से मनाएं।
Ads