पहल: ग्रामीण छात्रों को उनके घर-द्वार पर करियर काउंसलिंग सहित स्पाट एडमिशन की सुविधा प्रदान कर रहा बाहरा विवि

बाहरा विवि प्रबंधन के लोग कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए
बाहरा विवि प्रबंधन के लोग कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो  

Ads

शिमला। बाहरा विश्वविद्यालय शिमला हिल्स ने कुल्लू में कैरियर परामर्श और स्पॉट प्रवेश सत्र का आयोजन किया। सत्र में कोविड-19 के बाद उत्सेपन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इससे सर्वाधिक प्रभावित छात्र वर्ग को उनके घर-द्वार पर मुफ्त करियर और स्पॉट प्रवेश सत्र का आयोजन बाहरा विश्वविद्यालय ने किया।

ये भी पढ़ें: सराहनीय पहल: मुंबई के सौरभ की पहल से किसानों के घरों में सीधे पहुंचेगे पर्यटक

बाहरा विवि के एडमिशन और मार्कटिंग निदेशक अनुराग अवस्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा हिमाचल के छात्रों के लिए है ताकि हाई टाइम में जब छात्र प्रोफेशनल शैक्षणिक कैरियर चुनना चाहें तो उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए वै कैसे अपने करियर का चुनाव करें।

ये भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री ने चैडविक फॉल क्षेत्र में किया पौधरोपण, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

बाहरा विश्वविद्यालय के पीआरओ गौरव बाली ने कहा कि बाहरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह के योग्य मार्गदर्शन में बाहरा विश्वविद्यालय ने हिमाचल की ग्रामीण ग्रामीण जनता तक पहुंचने का फैसला किया है ताकि उन्हें उनके दरवाजे पर मार्गदर्शन दिया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा और प्रतिभाभाव छात्र भी दुनिया से प्रतिस्पर्धा कर सकें। सत्र में कुल्लू और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर बाहरा विवि के क्षेत्रीय प्रमुख प्राचार्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे।