हादसे में घायल युवक आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड में निकला संक्रमित, वार्ड किया सील

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के ट्रामा वार्ड में दाखिल एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। युवक दो दिन से ट्रामा वार्ड में दाखिल था। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने युवक को तुरंत आईसोलेशन वार्ड में भेजा और वार्ड की सील कर दिया।

 

Ads

यह भी पढ़ें : 

मिली जानकारी के अनुसार छोटा शिमला के पास हिमफैड पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तारी और ओवरटेक करते समय एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को चोटें ई थीं और उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी के ट्रामा वार्ड में दाखिल किया गया था। अब शनिवार को इन दोनों युवकों  में से एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। युवको को वहां से शिफ्ट कर आईसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है और वार्ड को सेनिटाइज कर फिलहाल सील कर दिया गया है।
शनिवार को इस मामले के साथ जिला शिमला में 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मतियाणा को एक सेब व्यापारी, परमाणु की ट्रेवल हिस्ट्री वाला एक  सिम्टोमेटिक मरीज रामपुर अस्पताल की ओपीडी से, कुमारसैन से चार, जिनमें में तीन किन्नौर के संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्कों में से हैं जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री बैंगलोर की है। एक मिलिट्री अस्पताल से, एक आईजीएमसी के आर्थों विभाग से एक दिल्ली के ट्रेवल हिस्ट्री के साथ नेरवा से संक्रमित पाया गया है, जबकि चार रोहड़ू से हैं।