“इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सामान देकर की मदद 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन/शिमला। इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने सामाजिक कार्य को बढ़ावा देते हुए , एक जरूरतमंद परिवार की मदद करते हुए एक दिल छू लेने वाला कदम उठाया है। इस परिवार ने अपनी लड़की की शादी के लिए सामान की बहुत जरूरत माहसूस की थी, और इस क्लब ने उनकी मदद के रूप में उन्हें घरेलु सामान ,कपडे कुछ फर्नीचर एवं कुछ आभूषण देकर उनके खुशियां बढ़ा दी। यह प्रयास सभी क्लब के सदस्यों द्वारा समहुहिक रूप से किया गया।

 

यह भी पढ़े:- कांग्रेस द्वारा लाया गया श्वेत पत्र 10 गरंटियों की तरह झूठ का पुलिंदा : जयराम

 

इस तरह, इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने इस परिवार को उनकी आर्थिक मुश्किलात से बाहर आने का एक मौका दिलाया और उनकी लड़की के खुशियां के लिए एक यादगार शादी का संवाद किया।इस प्रकार, इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने एक समर्पित और सामाजिक मुद्दे के प्रति उनकी साझी ज़िम्मेदारी को प्रकट किया है और उनके अच्छे काम की सराहना की जा रही है। इस प्रकार, इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने समुदाय के सदस्यों के बीच एक एकत्रित और मददगार आवाज बनाने में मदद की है और एक खुशियाल जीवन की शुरुआत के लिए मदद की है।