आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी l सात साल का मासूम आयुष्मान शर्मा ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है आयुष्मान के पिता प्रमोद शर्मा जो कुल्लू जिला के शाडा बाईं के निवासी है अपने बच्चे का जीवन बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन आर्थिक परेशानी और बेरोजगारी के चलते उनके हाथ भी खड़े हो गए हैं।
आयुष्मान शर्मा के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया कि आयुष्मान शर्मा का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कीमोथेरेपी और इमेनोथेरेपी पर करीब 50 लाख का खर्चा होगा। वर्तमान में पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल इस मासूम का जीवन बचाने के लिए इसके पिता मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को भी फाइलें सौंप चुके हैं। प्रमोद शर्मा ने बताया कि अभी तक आयुष्मान की कीमोथेरेपी करवाई जा चुकी है इसके अलावा 1लाख19 हजार रुपए का एक इंजेक्शन भी लगाया जा रहा है इस तरह के कुल 15 इंजेक्शन लगाया जाएंगे जिसके बाद मरीज का बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा। चिकित्सकों के अनुसार इस पूरे इलाज में 50 लाख की दरकार रहेगी। प्रमोद शर्मा ने दानी सज्जनों और स्वयंसेवी संस्थाओं तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि इस आड़े वक्त में उसकी मदद कर बच्चे का जीवन बचाया जाए।
उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा भुंतर में उनका अकाउंट नंबर 643 8000100016047,ifsc code.PUNB0643800 तथा मोबाइल गूगल पे नंबर 9418102524है। उन्होंने कहा कि जो भी दानि सजन इस बच्चे की मदद करना चाहता है वह उनके खाते में या गूगल पे के माध्यम से मदद धनराशि उपलब्ध करवाने की कृपा करें।उन्होंने कहा कि दानी सजन उनके मोबाइल नंबर 85805,83923 पर भी संपर्क कर सकते हैं।