व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

देहरा, लोकसभा आम चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी डॉ. कुंदन यादव ने शुक्रवार को देहरा और जसवां-परागपुर का दौरा किया।

 

इस दौरान क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वैड टीम (एफएसटी) ने ढलियारा में डॉ. कुंदन यादव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर देहरा की एसडीएम शिल्पी बेक्टा, डीएसपी अनिल कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव ने बताया कि एफएसटी द्वारा यह एक रूटीन निरीक्षण था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों और क्रू मैंबर्स ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।