आपदा में मदद की जगह ब्लैकमेलिंग की राजनीति कर रही केंद्र सरकार – बलदेव ठाकुर

बोले....पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अपना पल्लू झाड़ते नजर आए

Baldev Thakur Secretary, HPCC (1)
Baldev Thakur Secretary, HPCC (1)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो  

Ads

 

शिमला । हिमाचल  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने  केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की जनता आज सदी की भयंकर त्रासदी से गुजर रही है और  कई हजार करोड़  की1 अचल सम्पति प्रदेश मे भीषण बाढ़ की चपेट में आकर नष्ट हो गयी है और कई सौ लोग या तो जिंदा ही मलवे मे पहाड़िया खिसने से और नदी के भयंकर बहाव  मे बह गए ।

बलदेव ठाकुर ने कहा कि इस भयंकर आपदा के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार मूक दर्शक बनी हुई है और लोगो की लाशें देखकर भी प्रदेश को  आपदा राज्य घोषित करने के मामले मे मोल भाव कर रही है जो  केंद्र सरकार के जनता के प्रति सवेदनहींन रवैये को दर्शाता है ।

 

बलदेव ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  प्रदेश के दौरे पर आए और ये कहकर अपना पल्लू झाड़ते नजर आए कि जो राशि पहले आपदा के लिए मिली है उसको खर्च करने पर ही दूसरी राशि जारी होगी  जबकि जो राशि अभी तक प्रदेश को प्राप्त हुई है वो ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है प्रदेश मे  अगस्त तक अनुमानित 6700 और उसके बाद 13 अगस्त के बाद हुई तबाही मे लगभग10 हजार करोड़ का नुकसान कुल्लू मनाली मंडी और शिमला जैसे अन्य जिलों में  भारी वर्षा से हो चुका है ।

 

यह भी पढ़े:- HAS चिराग शर्मा ने संभाला BDO संगड़ाह का कार्यभार, लंबित विकास कार्यों व बाढ़ से हुए नुकसान पर लिया फीडबैक 

 

और प्रदेश सरकार ने मदद के लिए केंद्र सरकार को 6700 करोड़ बिना किसी देरी किये जारी करने का अनुरोध किया है किंतु प्रदेश को लगभग 200 करोड़ की जो राशि अभी तक प्राप्त हुई है वो प्रत्येक पहाड़ी राज्य को रूटीन से हर वर्ष मिलती है जिसमे वर्षा  या बाढ़ से उपजी आपदा ही नही सूखा इतियादी पड़ने पर प्रदेश मे हर साल खर्च की जाती है जबकि प्रदेश सरकार लगातार केंद्र से वर्तमान समय मे भारी वर्षा से हुई जानमाल की हानि की भरपाई करने के लिए मांग रही है किंतु केंद्र सरकार की कान पर जू तक नही रेंग रही ।

 

बलदेव ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  द्वाराअगर आपदा में कंही पुल या सड़क टूट जाये उसके स्थान पर  वैली ब्रिज लगाने के लिए 18 करोड़ अगर  आपदा के समय कोई हादसा होता है और मकान का लेंटर या पेड़ इटियादी जो मानवशक्ति से न उठाएं जा सके उसके लिए बड़ी हाइड्रा मशीनें खरीदने के लिए  30 करोड़ का बजट और आपदा  के समय प्रदेश पुलिस की एस. डी.आर एफ के लिए आपदा के2समय प्रयुक्त होने वाले हर सामन को खरीदने के लिए  मंजूर कर प्रदेश की जनता को मुश्किल समय मे जल्दी से जल्दी मदद करने के लिए एक समझदारी वाला कदम बताया है क्योंकि आज से पहले मशीनरी के लिए या तो पड़ोसी राज्य या निजी कंपनियों या फिर सेना पर निर्भर  रहना पड़ता था और ये पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने सुखबूझ का परिचय दिया है क्योंकि आजतक पहले की सरकारें आपदा से निपटने के प्रति लापरवाह रही अगर ये मशीनें प्रदेश सरकार के पास पहले से अपनी होती तो कई लोगो की मदद हो सकती थी जिन्होंने अपनी जाने गंवाई या मकान में जिनका समान दब गया या बह गया ।  और मीडिया के सामने केंद्रीय मंत्री इस तरह व्यवहार कर रहे थे जैसे नरेंद्र1 मोदी और अमित शाह ने दोनों नेताओं को ये ट्यूशन देकर भेजा है कि प्रदेश की जनता को राहत के नाम पर सिर्फ सपने ही दिखाकर आने है  ।

 

 

बलदेव ठाकुर ने कहा कि अब केंद्र की भाजपा सरकार का चेहरा जनता के सामने आ गया है और केंद्र सरकार प्रदेश के प्रति निर्दयी रवैये के विपरीत राज्यस्थान, हरियाणा,छतीसगढ़ कर्नाटक की राज्य सरकारें  कई संस्थाए और कुछ लोग निजी तौर पर प्रदेश को आपदा से निपटने के खुले दिल से आर्थिक मदद भेजने की घोषणा कर  चुकी  है  । बलदेव ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार को मानवता दिखाते हुए प्रदेश को जल्दी से जल्दी राष्ट्रीय आपदा राज्य घोषित कर प्रदेश को बिना किसी देरी के विशेष आर्थिक पैकेज जल्दी से जल्दी प्रदेश को मंजूर करना चाहिए ताकि प्रदेश मे आम जनमानस का जनजीवन वापिस पटरी पर आ सके ।