मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कारवाई में पकड़ी 37 गाड़ियां   

नाकेबंदी
नाकेबंदी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना।  जिला ऊना के थाना  क्षेत्र  गगरेट में अल सुबह नाकेबंदी के दौरान पुलिस व वन  विभाग ने अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से ले जाई जा रही  लकड़ियों से  भरी गाड़ियों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस कांगड़ा पुलिस और ऊना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो दिन अभियान चलाकर इस बड़ी कारवाई को अंजाम दिया ।
पुलिस ने हर उस रास्ते पर नाकाबंदी की जो रास्ते पंजाब से जुड़ते है । सुबह करीब 3 बजे गाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि शिवबाड़ी में पुलिस ने नाके के दौरान पहले 10 गाड़ियों पर शिकंजा कसा ओर उसके उपरांत रास्ते मे  भी खड़ी गाड़ियों को पकड़ा।  डीजीपी संजय कुंडू ने बताया दिशा निर्देशानुसार  जिला में 6 जगह पर  नाके लगाए गए थे। ओर उसी को लेकर  अलग अलग टीमे गठित की ओर रात को इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
वही एसपी अर्जीत सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ियों के कागजों में कुछ कमियां पाई गई। जिस कारण  कुछ एक गाड़ियों को जब्त कर गगरेट थाना लाया गया है। वही उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गाड़ियो को पकड़ा गया था। ओर उनके ऊपर भी नियम अनुसार करवाई की गई थी, आप को बता दे कि इस करवाई को अंजाम देने के लिए पिछले दो दिन से पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से एस पी ऊना अर्जित सेन ठाकुर व कागड़ा की एस पी शालनी अग्निहोत्री के नरतेत्व मे कार्य कर रही थी जिसके फल स्वरूप पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मौके पर डीआईजी  कांगड़ा रेंज अभिषेक भुलर,प्रवेशनल साईं वर्मा,डीएसपी अम्ब वसुदा सूद,ओर इन के साथ साथ एस एच ओ अशोक चौधरी मौजूद रहे।
Ads