आदर्श हिमाचल ब्यूरो
भोरजं। विधायक कमलेश कुमारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बाजार में परोसे जा रहे फास्ट फूड के बजाय पारंपरिक एवं पौष्टिक भोजन ही खिलाएं। पौष्टिक एवं संतुलित आहार से ही बच्चे स्वस्थ और सेहतमंद होंगे। कमलेश कुमारी बुधवार को ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के गांव लझयानी में पोषण माह के समापन अवसर पर आयोजित खंड स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को कुपोषण एवं अनीमिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में पोषण अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत ही सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया गया। कमलेश कुमारी ने कहा कि हमारे पारंपरिक व्यंजन एवं पकवान काफी पौष्टिक होते हैं। हमें अपने दैनिक आहार में इन्हें जरूर शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और इसके लिए आंगनबाड़ी कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात बच्चियों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने विधायक, अन्य अतिथियों और अन्य सभी लोगों का स्वागत किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. विपन कुमार शर्मा ने कृषि विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया।
तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप शर्मा ने पौष्टिक एवं संतुलित आहार के महत्व और कुपोषण के कारण होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक किया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा वर्करों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।