धामी महाविद्यालय में अन्तर-महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 28 महाविद्यालयों के 197 खिलाड़ी ले रहे भाग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  राजकीय महाविद्यालय धामी, 16 मील, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित
अन्तर-महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आज दिनाँक 17-11-2023 को शुभारंभ हुआ। डॉ चंद्रभान मेहता,
सेवानिवृत्त प्राचार्य, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. रमेश चौहान ने बताया
कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के अठाइस महाविद्यालयों के 197 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पुरुष और महिला दोनों ही
वर्गों में यह प्रतियोगिता खेली जा रही है।

यह भी पढ़े:- जनजातीय सीमावर्ती इलाकों में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थाई निवासियों को बहाल किए जाएंगे 9 तोड़  

हरेंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा, राजकीय महाविद्यालय चायल कोटि इस प्रतियोगिता के ऑब्ज़र्वर है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनेश कपूर ने अतिथियों व प्रतियोगिता में हिस्सा लेरहे खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया अनिवार्य हिस्सा है।मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रभान मेहता ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहनवर्धन करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन से एकाग्रता व अनुशासन का पाठ सीखने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं की खेलकूद में बढ़ती हुई भागीदारी की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत घण्डल के प्रधान श्री हरिनन्द ठाकुर, व पी टी ए अध्यक्ष पवन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अनिल ठाकुर ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।