आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू :कान्वेंट स्कूल में साइंस क्वीज़ इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतोयोगिता में कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में सभी हाउस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |
प्रतियोगिता में कक्षा छठीं के इग्निस हाउस ने , सातवीं से वेंट्स हाउस व आठवीं से वेंट्स हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | स्कूल की प्रबंधक श्री सुरेश कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती रीतू चौहान ने साइंस क्लब के मॉडरेटर मिस कृतिका सिंह और मिस नमिता को बधाई दी और छात्रों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साह बढ़ाया |